गौ रक्षक दल के कार्यकर्ताओने खुनसे लथपत गौ का किया इलाज सिंग तुटणे के कारण हुवा था जखमी

 

प्रतिनिधी // उमंग शुक्ला

आज दिनांक 24/10/2021 शाम 5 बजे के आसपास दयाल नगर निवासी अकुश कोडवानी दारा जख्मी गौ की जानकरी मिली वर्धा गौ रक्षा दल ग्रुप को जानकरी मिलते ही सुरज सोमनाथे की टिम दारा घटनास्थल पर पहुंचकर पकडने का प्रयास शुरू किया और कुछ समय बाद पकड़कर इलाज शुरू किया इलाज के दौरान गौ का एक तरफा सिग कटा पडा क्योकि सिग पुरी तरह से अलग हो गया था कुछ मास पर लटक रहा था ईस कारण सिग को काटकर अलग कर दिया ईस गौ सेवा कार्य मे सुरज सोमनाथे,सकेत श्रीगोड, अकुश कोडवानी सजय नानवानी ,गौ का मालिक यादव इलाज के दौरान मौजूत था