चंद्रपुर( राजु वानखेडे: उपसंपादक)
सुशांत भीमराव झाडे 40 वर्ष विद्यानगर वार्ड नामक ऑटो चालक ने कर्ज के बोझ के कारण आज सुबह आत्महत्या कर ली. यह जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक पूर्व वित्तमंत्री मा. सुधीरभाऊ मुनगंटीवार ने स्व.झाडे के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुये अंतिम संस्कार आदि कार्य के लिये तत्काल दस हजार रुपए की मदद राशी उसके परिजनों को भिजवाई एवं हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया.
इस मौके पर अजय दुबे प्रदेश महासचिव भाजपा कामगार आघाड़ी, श्री गुलशन शर्मा तालुकाध्यक्ष भाजपा ट्रांसपोर्ट आघाड़ी, राजेंद्र खांडेकर , ऑटो यूनियन नेता अब्बास भाई, प्रतीक बारसागड़े, मुन्ना बहुराशी आदि उपस्थित थे.