चंद्रपुर( राजु वानखेडे: उपसंपादक)
गोरक्षण वार्ड मे कुळमेथे उद्यान स्थित निर्मानधीन सिमेंट रोड का बांधकाम हुवा है।अंदर की ओर जाने वाले रोड पर जो की नाली के उपरी ओर क्रॉसडेंट बना हुवा है। उसको लेवल करणे हेतू सम्बधित ठेकेदार ने वहा मिट्टी का ढेर लगा दिया है। मगर विगत 15 दिनो सें यह मिट्टी का ढेर जस का तस बना हुवा है। जीससे स्थानीय नागरीकोको आने जाने हेतू बडी कठीनाई खडी हो गयी है।जीससे चार पहिय्या, दु पहिय्या वाहन का आवागमन मुश्किल हो रहा है।अभि अचानक कोई बिमार हो जाये। तो इमर्जन्सी हेतू, कोई भी वाहन अंदर नही जा सकता। मिट्टी का ढेर लेवल करके आवागमन सुलभ करे ऐसी मांग स्थानीय नागरीको के द्वारा नगर परिषद को की जा रही है।