चंद्रपुर( राजु वानखेडे: उपसंपादक)
आषाढ पौर्णिमा के अवसर पर रविवार दिनांक: 25/07/2021 विपश्यना शिवीर
का आयोजन किया गया है . इसमे पुराने साधक( जिन्हे 10 दिनों के विपश्यना साधना का अनुभव है) ही समिलित हो सकते हैं. शिवीर सुबह 10 बजे सुरू होकर शाम 4 बजे समाप्त होगा. भोजन शिवीर स्तल पर ही होगा.
कोविड -19 की सूचना: शिवीर के दौरान २ गज की दुरी बनाये रखे, सैनिटाइजर का उपयोग करते रहे.मास्क अनिवार्य होगा. सीमित स्थान के कारण नाम अवश्य दर्ज करे. ऐसी जानकारी आयु. वसंत ढोके, मोबाईल नंबर (9423503514 ,7875330276) ने दी है.