चंद्रपुर वस्तु और सेवा (GST) कार्यालय के उपायुक्त श्री. गोपालजी मानकर इनका चंद्रपुर जिल्हा टैक्स बार असोशियन के तरफ से सेवानिवृत्ति पर सत्कार किया गया

 

बल्लारपूर( राजू वानखेडे: तालुका प्रतिनिधि)

चंद्रपुर, गडचिरोली और वर्धा जिल्हे के वस्तु और सेवा (GST) कार्यालय के उपायुक्त मा. श्री. गोपालजी मानकर यह ३० जून २०२१ को अपने जीवन के ३५ साल की प्रदिर्घ सेवा पूर्ण करके शासकीय सेवा से निवृत्त हुए. श्री. मानकर साहब यह हसमुख चेहरे के धनी, मृदुभाषी और हमेशा अपने शासकीय कार्य में व्यस्त रहनेवाले और कार्यालय के कर्मचारी और टैक्स प्रैक्टिशनर को हमेशा साथ लेकर चलने वाले व्यक्तित्व के रूप सम्पूर्ण विभाग में चिरपरिचित थे. १९८८ से वह विक्रीकर कार्यालय में विक्रीकर निरीक्षक के पद पर थे. उस वक्त मुंबई सेल्स टैक्स कायदा और १९८९ नया बना हुआ वर्क्स कॉन्ट्रैक्ट कायदा की केस के पहलू बड़ी अच्छी तरह से समजाये थे. उनकी मेहनत और लगन से वह निरीक्षक से अधिकारी और बाद में उपायुक्त बने. आज संघटना की तरफ से एक छोटा कार्यक्रम लेकर उन्हें सेवा निवृत्ति पर भावभीनी बिदाई दी गई. इस मौके पर श्री. श्रीपादजी मूनगनटीवार, एड. राजेश पटेल, एड. प्रतिक विराणी, एड. दीपक हक्के, एड. अनूप आमटे, अनंत धूम्रकेत, गोपाल मालेकर, श्री. दिलीप राठी, अभय उपगल्लावर और रुपेश राठी उपस्थित थे. ऐसी जानकारी एड. राजेश विराणी ने दी है.