बल्लारपूर( राजू वानखेडे: तालुका प्रतिनिधि)
आज रेती की कितनी मांग है, बल्लारपूर तहसिल के अंतर्गत आनेवाले जितने भी रेती घाट है। एक भी रेती घाटकी निलामी हुवी नही।मगर बल्लारपूर क्या, बामणी क्या विसापूर सब जगह रेती तस्करों ने रेती चोर चोर के रेती के टिले बना डाले। प्रश्न यह उठ रहा है की, जब बल्लारपूर तहसील में रेती घाट का लिलाव हुवा ही नही तो, यह रेती के टिले बन कैसे रहे। जाहीर है की,रेती की जमकर चोरी हो रही है। और यह सब अधिकारियो की मिलीभगत से हो रहा है। जिसमे सरकार के राजस्वको बडे पैमाने पर चुना लग रहा है। इस बाबत जांच कर कार्यवाही करने की मांग लगातार उठ रही है। मगर जो अधिकारी रेती तस्करों से मिला हुवा हो।उनसे आशा भी क्या की जा सकती?