राष्ट्रीय ओबीसी महासंघ समन्वयक डाॅ. अशोकराव जीवतोड़े के जन्मदिन के अवसर पर फल एवं मास्क वितरण।

 

बल्लारपूर (राजू वानखेडे  : तालुका प्रतिनिधि)

ओबीसी आंदोलन और विकास के लिए संघर्ष वाले सामाजिक और शैक्षणिक क्षेत्र में अग्रणी व्यक्ति माने जाने वाले राष्ट्रीय ओबीसी महासंघ के समन्वयक डाॅ.अशोकराव जीवतोड़े के जन्मदिन के अवसर पर राष्ट्रीय ओबीसी महासंघ द्वारा राजूरा के उपजिला अस्पताल के मरीजों एवं झोपड़पट्टी के गरीब नागरिकों को भोजन सामग्री और फल एवं मास्क वितरण किया गया।
इस समय उपस्थित ओबीसी महासंघ तालुका अध्यक्ष संतोष देरकर, महासचिव बादल बेले, कार्याध्यक्ष कपिल इद्दे, नागेश उरकुड़े, डी.आर. गौरकर, छोटूलाल सोमलकर, संदीप अड़े, राष्ट्रीय ओबीसी कर्मचारी संघ अध्यक्ष किशन बावने, सचिव सुभाष अडवे, उपाध्यक्ष साईंनाथ परसूटकर, डॉ. लहू कुडमेथे, वैद्यकीय अधीक्षक, डॉ. अशोक जाधव आदि उपस्थित थे।