शिक्षण सभापती मा. सौ. सारिका कनकमजी के प्रमुख उपस्थिति में डॉ. आंबेडकर वार्ड, बल्लारपुर में किया गया सैनिटाइजेशन

 

बल्लारपूर (राजू वानखेडे: तालुका प्रतिनिधि)

आज सम्पूर्ण विश्व कोरोना महामारी से ग्रस्त हैं। इस कोरोना महामारी के दूसरे लहर से आज देश जूझ रहा है।इस कोरोना महामारी के प्रादुर्भाव को देखते हुए नागरिकों की आरोग्य की सुरक्षा हेतु मा. सौ. सारिका कनकमजी (शिक्षण सभापती,न.प.बल्लारपुर) के नेतृव में, दि:-07/06/2021को बस्ती में प्रभाग क्र:-13 के डॉ. आंबेडकर वार्ड,बल्लारपुर में नगर परिषद, बल्लारपुर सहयोग से सैनिटाइजर मशीन के द्वारा सम्पूर्ण वार्ड में सौ. सारिका कनकमजी के प्रत्येक्ष उपस्थिति में सैनिटाइजेशन किया गया और सौ. सारिका कनकमजी ने और उनके सहयोगीयो के मदत से सम्पूर्ण वार्ड में घर-घर जाकर कोरोना महामारी के विषय में जागरूक किया एवं वार्ड के नागरिकों को कोरोना से सुरक्षा हेतु मास्क वितरण भी किया।
आदरनीय श्री. चंदनसिंहजी चंदेल(माज़ी, अध्यक्ष,वन विकास महामंडल,महाराष्ट्र राज्य)व आदरणीय श्री. हरिश शर्माजी(नगराध्यक्ष,न.प बल्लारपुर) के नेतृत्व में एवं वरिष्ट नेताओं के मार्गदर्शन में प्रभाग:-13 में और भी बेहतर कार्य करने का विश्वास दिया। इस अवसर पर श्री. सतीश कनकमजी (शहर सचिव,भा.ज.पा,बल्लारपुर),
श्री. हरिबाबू लंकाजी, श्री.निखिल पोहनेजी, श्री.अतुल समुद्रवारजी, श्री.राकेश मेहरुलियाजी, श्री.रूपेश मेहरुलियाजी, श्री. श्रीकांत पेरकाजी, वार्ड के लोग भी उपस्थित थे।वार्ड के लोगो ने नगर सेविका सौ. सारिका कनकम जी के इस प्रयास का स्वागत किया।