
बल्लारपूर(राजू वानखेडे: तालुका प्रतिनिधि)
स्थानिय महात्मा ज्योतिबा फुले महाविद्यालय के इतिहास विषय के प्राध्यापक किशोर शेषराव चौरे इनको हाल ही मे राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय की ओर से पीएचडी प्रदान कि गई। प्रो किशोर चौरे इन्होने ह्यूम्यानिटीज शाखा अंतर्गत ‘ महाराष्ट्र के दलित और बहुजन के उत्थान के लिये किया गया कांशीराम का कार्य- एक ऐतिहासिक अध्ययन’ विषय पर अनुसंधान प्रबंध प्रस्तुत किया। उनको पीएचडी के शोध प्रबंध के लिए प्राचार्य डॉ. भुपेश चिकटे इनका बहुमूल्य मार्गदर्शन मिला। साथ ही साथ डॉ. रूपेश मेश्राम, डॉ. प्रफुल्ल राजूरवाडे, डॉ. दिलीप तेलंग, डॉ. संतोष बन्सोड, प्रा. विकास गवई, डॉ. मस्के सर,डॉ मिता रामटेके मॅडम, डॉ. महेंद्र गायकवाड, डॉ. चंद्रशेखर पाटील, डॉ. कमलाकर तागडे, डॉ. सुशांत चिमनकर,डॉ. जितेंद्र तागडे, डॉ.पुरुषोत्तम माहोरे ,प्रा. राजपाल चौरे, प्रा. विनोद खोब्रागडे, प्रा. सचिन बन्सोड, प्रा. ताहीर सर,प्रा. बी. डी. चव्हाण इनका अमूल्य सहयोग मिला। वह अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार के सभी सदस्य, दोस्तो और उन सभी को देते है जिन्होने उनकी सफलता मे उनकी मदत की। उनकी अभूतपूर्व सफलता के लिये हर स्तर पर बदाई दि जा रही है।