बल्लारपुर शहर काँग्रेस कमिटी कि और से ब्लड डोनेशन कॅम्प

 

बल्लारपूर( राजू वानखेडे: तालुका प्रतिनिधि)

बल्लारपूर शहर काॅन्ग्रेस कमिटी की और से ब्लड डोनेशन कॅम्प का आयोजन दीनांक १२/०५/२०२१ को गांधी भवन बस्ती सुबह १०.०० बजे पालकमंत्री श्री. विजय वडेट्टीवार साहेब, खासदार श्री. सूरेश धानोरकर साहेब, चंद्रपूर ग्रामीण जिल्हा अध्यक्ष श्री. प्रकाश देवतळे साहेब इन्हके मार्गदर्शन मे किया गया है, काँग्रेस कमिटी के सभी नेतागण, पदाधिकारी, कार्यकर्ता गण और समस्त बल्लारपुर शहर की जनता से अनुरोध है की सहयोग करे. ऐसी जाणकारी श्री. अब्दुल करीम, अध्यक्ष, बल्लारपुर काँग्रेस कमिटी ने दी है.