‏बायपास रोड पर का वृक्षारोपण गायब

 

 

 

 (राजू वानखेडे: तालुका प्रतिनिधि )

बल्लारपूर :बल्लारपूर चंद्रपुर रोडपर अब्दुल कलाम आझाद बगीचे के सामने रहनेवाली जगह पर महाराष्ट्र राज्य की विगत सरकार के कालावधि में किया गया वृक्षारोपण अचानक गायब होने का समाचार हमारे विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त हुआ है. प्रश्न यह उठता है कि आखिर क्यों शासन बदलते ही ऐसा होता नजर आ रहा है.

 

बातें तो बहुत बड़ी बड़ी की जाती हैं, मगर अब तक उसके संरक्षण एवं संवर्धन में उचित कदमों का कार्यक्रम इस सरकार की तरफ नहीं आने के कारणवश ऐसा नहीं हो पा रहा है. ऐसा ज्ञात होता है संबंधीत विभाग का ध्यान इस ओर नहीं जाने के कारण वृक्ष लगाओ जीवन पाओ अभियान का पूर्ण रूप से बाजा बजा रहाँ है.